Home » दिव्यांगों के लिए कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ‘गोल्डन आई शैफ’ में ऐसे लें भाग

दिव्यांगों के लिए कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ‘गोल्डन आई शैफ’ में ऐसे लें भाग

by admin
Cooking competition organized for Divyang, participate in 'Golden Eye Chef'

आगरा। देशभर के दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए अंतर्दृष्टि संगठन द्वारा “गोल्डन आई शैफ 2021” कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आगामी 12 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे।

इस प्रतियोगिता की जानकारी ताजनगरी के विजयनगर स्थित विजय क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दृष्टि बाधित लोगों के लिए “गोल्डन आई शेफ 2021” नामक कुकिंग कंपटीशन का आयोजन आगामी अक्टूबर माह में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को चार चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन आगामी 12 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। जिसमें कुल 32 लोग ही भाग ले पाएंगे।

संस्था के सदस्य डॉ अमर प्रकाश ने बताया कि इस कंपटीशन में भाग लेने से पूर्व भेजे गए वीडियो को देखकर आपकी प्रतिभा देखा जाएगा। उसके बाद ज्यूरी कमेटी में शामिल सुप्रसिद्ध शैफ शामिल होंगे। उनका निर्णय ही अंतिम परिणाम होगा।

इस मौके पर उपस्थित शैफ मीनू ने बताया कि यह अत्यंत रोमांचकारी कंपटीशन है। जो लोग कल्पना नहीं कर सकते उनके सामने यह अद्वितीय उदाहरण है। महज आंखें ना होने से किसी की प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles