Home » गाड़ी टकराने को लेकर हुआ विवाद, हॉस्पिटल स्टॉफ पर बाइक सवार और महिला को पीटने का आरोप

गाड़ी टकराने को लेकर हुआ विवाद, हॉस्पिटल स्टॉफ पर बाइक सवार और महिला को पीटने का आरोप

by admin

आगरा। सिकंदरा थाना स्थित नयती हास्पिटल पर उस समय हंगामा जो गया जब हुआ बाईक पर जा रहे एक दंपत्ती को हास्पिटल स्टाफ की गाड़ी ने हास्पिटल के गेट पर ही टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की पत्नी और बच्चों के चोट आ गयी। आक्रोशित बाइक सवार ने हास्पिटल स्टाफ के गाड़ी चालक से गाड़ी देखकर चलाने को कहा तो बाइक सवार और कार सवार के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ा और हॉस्पिटल से आये स्टाफ के लोगों ने बाइक सवार को ईंट और लोहे की वस्तु से जमकर पीटने लगे। इससे बाइक सवार के गंभीर चोटें आई है। पीड़ित की पत्नी ने जब अपने पति को बचाने का प्रयास किया तो हॉस्पिटल स्टाफ ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को हिरासत के लिया है।

घटना सुबह की बताई जा रही है। पीड़ित बाइक सवार प्रशांत यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मथुरा जा रहा था। नयति हॉस्पिटल पर पहुँचते ही हॉस्पिटल की कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक गिर गयी और पत्नी व बच्चों के गंभीर चोटें आ गयी। इसको लेकर बाइक सवार में कार चालक को कुछ कहा तो कार चालक ने हॉस्पिटल का स्टाफ बुला लिया और प्रशान्त को पीटना शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ का एक व्यक्ति बाइक सवार को मारने के लिए लोहे का ड्रम लेकर भागा और उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद आसपास पड़ी ईटों से भी उसे मारने पीटने लगे। महिला जब अपने पति को बचाने आई तो होटल स्टाफ के लोगों ने उस महिला के साथ भी मारपीट कर दी। मौके से निकल रहे लोग जब एकत्रित हुए और बाइक सवार को बचाने के लिए दौड़ लगाई तो पूरा स्टाफ बाइक सवार के साथ मारपीट करके हॉस्पिटल के अंदर छुप गया। इस विवाद में बाइक सवार के गंभीर चोटे आई लेकिन इलाज के लिए कोई उसे अंदर नहीं ले गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि इस विवाद के दौरान होटल स्टाफ ने उसकी सोने की चेन भी तोड़ ली है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित प्रशांत यादव ने पुलिस से शिकायत की है और हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment