Home » जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

by pawan sharma

आगरा। जनपद में शीत लहर के कारण लोगों की हो रही अकारण मौत से कांग्रेसियों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। कांग्रेसियों का कहना है कि जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि गरीब व असहाय लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए इंतजामात करें लेकिन जिले में यह इंतजाम कहीं पर भी नजर नहीं आते है, जिसके कारण ऐसे लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है और ऐसे लोगों की अकारण मौत हो रही है।

सोमवार को इस समस्या को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और जिला अधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीत लहर से गरीब बेसहारा लोगों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें साथ ही शीत लहर के कारण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियों को भी बढ़ाया जाए, जिससे शीत लहर की चपेट में स्कूली बच्चे ना आए। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अगर यह इंतजामात जिला प्रशासन ने नहीं किए तो उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment