Home » आगरा में कलक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, गंगा की तरह पवित्र है गांधी परिवार

आगरा में कलक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, गंगा की तरह पवित्र है गांधी परिवार

by admin
Congress worker said at the Collectorate in Agra, Gandhi family is as holy as Ganga

आगरा। नेशनल हेराल्ड प्रकरण में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश। कलक्ट्रेट में अधिकारी से बोले, गंगा की तरह पवित्र है गांधी परिवार।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक जताई नाराजगी
नेशनल हेराल्ड प्रकरण में राहुल गांधी को नोटिस देकर ईडी द्वारा पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी से सरकार को अवगत कराने और इस कार्यवाही को रोके जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी को सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। शांति तरीके से अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार और ईडी की इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, गंगा की तरह पवित्र है गांधी परिवार
हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने कहा कि गांधी परिवार गंगा की तरह पवित्र है। उसके दामन पर कोई भी दाग नहीं है। ईडी 2015 में इस मामले में जांच कर चुकी है और जांच में किसी भी प्रकार का कोई भी सबूत नहीं मिला था। फिर इसी ईडी ने इस मामले को बन्द कर दिया था। अब दुबारा आरएसएस और मोदी के इशारे पर गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए ईडी का नाटक करवाया जा रहा है।

ईडी भाजपा नेताओं की जांच करे
वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि ईडी को यदि जांच ही करनी है तो भाजपा में बैठे बहुत से मंत्री, उनके पुत्रों, उद्योगपति मित्र अडानी की जांच करनी चाहिए। जो मोदी शासन में रातों रात धनकुबेर बन गए।

जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे कार्यकर्ता
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि मोदी सरकार ने इस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं का अपने विरोधी राजनेतिक दलों के खिलाफ दुरुपयोग बन्द नहीं किया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर सत्याग्रह आंदोलन करेगी। जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

ज्ञापन देने वालों में डा. मधुरिमा शर्मा , नंदलाल भारती, विष्णु दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल वर्मा, अजहर वारसी, रमेश पहलवान, अश्वनी कुमार बिट्टू, जलालउद्दीन एडवोकेट, हबीब कुरैशी, प्रदीप जैन सीए, आईडी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment