आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व कांग्रेस जनों ने उ. प्र. सरकार द्वारा 15 जिलों में लॉक डाउन के दौरान चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जनहित में सरकार द्वारा उठाया गया एक अच्छा निर्णय है।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा है कि हम पूरी तरह से सरकार के इस निर्णय के साथ हैं लेकिन इसमें कैंसर, किडनी, व प्रसव पीड़ित महिलाओं सहित गम्भीर रूप से पीड़ित मरीजों को अस्पताल, नर्सिंग होम आने जाने की व दवा आदि खरीदने की छूट दी जानी चाहिए। शहर अध्यक्ष ने जनता से भी अपील की है कि वह शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करे ताकि इस महामारी से देश की जनता को मुक्ति मिल सके, इसके लिए आवश्यक है कि जनता अपने घरों में रहे, सोशल डिस्टेन्स का कड़ाई से पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने भी आगरा जिला सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉक डाउन को बढ़ाए जाने का समर्थन किया है। उनका कहना हैं कोरोना को लेकर उठाया गया कदम सराहनीय है लेकिन इस कदम के साथ ही सरकार भूख से पीड़ित गरीब, मजदूर, फुटपाथ पर रहने वालों का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि एक बार व्यक्ति महामारी से तो बच जाएगा लेकिन भुखमरी से नहीं बच पाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना हैं कि इस समय कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना फाइटर्स बनकर हर जरूरत मंद गरीब व मजदूरों की मदद कर रहा है।