Agra. आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बमरौली कटारा में ‘महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ’ यात्रा के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की।
जनसभा के बाद पदयात्रा का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में ‘महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ’ पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा ली गयी प्रतिज्ञा वचनों के पत्रक जगह जगह वितरित किए गए। यात्रा कुंडोल से होते हुए काबिस चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उपेंद्र सिंह ने कहा कि आज महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। किसानों के साथ में इस सरकार ने छल किया है और आज दबाव में आकर के तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन 700 परिवारों से माफी नहीं मांगी है जिन्होंने 1 वर्ष के कृषि आंदोलन में अपनों को खो दिया है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा उन पीड़ित परिवारों को दिया जाए जिन्होंने इस किसान आंदोलन में अपनों को खो दिया है।

पदयात्रा में मुख्य रूप से चौधरी बच्चू सिंह, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा रानी, परवाज अंजुम शाह, गीता सिंह, अनिल बिधौलिया, अमीचंद जाटव, ओम लवानिया, चौधरी बांके लाल, सुरेंद्र कटारा, जेडी कुशवाह, संजीव नागर, रविंद्र धारिया ,डॉ राजवीर सिंह, गजेंद्र यादव, जयवीर सिंह, भीकम सिंह यादव, अजय शर्मा, सौरभ दुबे, बृजेश तोमर आदि साथ में रहे।