फिरोजाबाद। शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस पार्टी की ओर से नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्प्लॉयमेंट (एन.आर.यू) अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेसियों ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनका एक डाटा भी एकत्रित किया।
युवा कांग्रेस पार्टी की ओर से एन.आर.यू अभियान की शुरुआत रसूलपुर थाना क्षेत्र के आशावाद चौराहे से की जिसके बाद युवा कांग्रेसियों ने लगभग एक दर्जन इलाकों में जाकर घरों में दस्तक दी और शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान युवा कांग्रेसियों ने उन्हें कांग्रेस के एन.आर.यू अभियान की जानकारी दी। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि वह कब से बेरोजगार हैं। इस अभियान के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना रोष भी व्यक्त किया और प्रदर्शन कर शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग उठाई।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चाँद कुरेशी का कहना था कि आज देश का शिक्षित युवक बेरोजगार घूम रहा है। रोजगार न मिलने के कारण चारो ओर त्राहि, त्राहि मची हुई है। शिक्षित बेरोजगार डिप्रैशन में आकर आत्महत्या कर रहा है या फिर अपराध की ओर बढ़ रहा है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई सरोकार नही है। सरकार सिर्फ पकौड़े बेचने की सलाह दे सकती है लेकिन पढ़े लिखे युवा को नौकरी नही दे सकती।
कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभागों में रिक्तियां इतनी पड़ी है कि एग्जाम के दौरान अभ्यार्थियों का कुंभ के मेले जैसे नजारा देखने को मिलता है लेकिन फिर भी सरकार इन रिक्त पदों को भरना नही चाहती और यूपी में तो स्थिति बिल्कुल विपरीत है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा कि पूरे फिरोजाबाद में इस अभियान को गंभीरता के साथ चलाया जा रहा है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं से वार्ता की जा रही है। उनका डाटा एकत्रित किया जा रहा है जिसे हाईकमान को सौंपा जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि आखिरकार फिरोजाबाद के साथ-साथ देश में बेरोजगारों का क्या आंकड़ा है। देशभर से बेरोजगारों का आंकड़ा एकत्रित करने के बाद कांग्रेस सरकार इसे प्रस्तुत कर सवाल जवाब करेगी कि आखिरकार मोदी और योगी सरकार की नौकरी दिए जाने के वादों का क्या हुआ।