Home » भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने पर काँग्रेस ने चिटफंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने पर काँग्रेस ने चिटफंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

by admin
Congress protests at Chit fund office after corruption video becomes viral

Agra. भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिटफंड अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिटफंड कार्यालय आगरा पर जमकर प्रदर्शन किया और धरना शुरू कर दिया। कांग्रेसियों के प्रदर्शन की सूचना पर चिटफंड कार्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह कार्यालय से गायब हो गए। वहीं क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची, खुद चौकी इंचार्ज ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी मांग उचित अधिकारियों तक पहुंचाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन खत्म किया।

चिटफंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार मामले ने तूल उस समय पकड़ा जब किसी फाइल पर काम कराने को लेकर विभाग के ही कुछ कर्मचारियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें विभाग के कर्मचारी काम कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि साहब इतना पैसा मांगेंगे कि आपके होश उड़ जाएंगे। इन वीडियो के बाहर होने के बाद कांग्रेसियों ने चिटफंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि चिटफंड कार्यालय में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि बिना लेनदेन के कोई काम नही होता है। कांग्रेसियों का आरोप था कि डिप्टी रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह के देखरेख में सभी कर्मचारी और बाबुओं द्वारा दलाली की जाती है। रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं, वह अपने घर पर फाइलें मंगाकर पैसा लेकर निर्णय करते है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह ने कहा कि हर काम के लिए चिटफंड कार्यालय में रिश्वत ली जाती है उसके बिना कोई भी काम नहीं होता। इसका उदाहरण वायरल हो रही वीडियो है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी किस तरह से एक बड़े अधिकारियों के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। अमित सिंह ने कहा कि जब तक दोषी कर्मचारियों को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नितिश गौड, सतीश सिकरवार, हर्ष उपाध्याय, अपूर्व शर्मा, ललित त्यागी, अंकुश गौतम, राहुल प्रभाकर , मोहम्मद ताहिर, नितिन सिंह आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles