Home » बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने ताली-थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने ताली-थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

by admin
Congress protested by clapping over rising inflation

Agra. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश में बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में लगातार होती मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि वाटिका के पास धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली-ताली बजाकर और मोटरसाइकिल पर माला चढ़ा कर विरोध प्रदर्शन किया।

महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने पूरे भारत मे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगरा के अंदर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में बाल्मीकि वाटिका सुभाष पार्क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि बढ़ती मंहगाई पर कुंभकर्ण की नींद सोई भाजपा की मोदी सरकार को ताली-थाली बजा कर जगाने की कोशिश की गई है।

शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं। इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है। जैसे ही भाजपा सरकार ने शपथ ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का खेल शुरू हो गया। दाम बढ़ने से खाद्य सामग्रियां महंगी हो रही हैं। रसोई गैस पे तो सीधे ₹50 बढ़ाकर मोदी सरकार ने जोर का झटका धीरे से दिया है जिसे आम व्यक्ति बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। महंगाई से त्रस्त आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस प्रदर्शन करने को मजबूर हो गई है जिससे सोती हुई सरकार को आम व्यक्ति का दर्द सुनाया जा सके।

जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू का कहना था कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेंडर बांटे लेकिन आज इन गैस सिलेंडरों को भरवाने के लिए ग्रामीणों पर पैसे नहीं है। ऊपर से सरकार गैस के दाम बढ़ाकर उनकी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। सरकार पहले ग्रामीणों को रोजगार दे और फिर उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बारे में सोचें। अगर बढ़ती महंगाई को सरकार ने काबू नहीं किया पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती नहीं की तो कांग्रेस आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे और शहर प्रवक्ता आईडी श्रीवास्तव का कहना था कि आज सरकार को जगाने के लिए थाली और ताली बजाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। धरना देकर सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर सरकार ने जल्द ही महंगाई को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर नजर आएगा।

Related Articles