आगरा। गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी नगर डा. प्रभाकांत अवस्थी से मुलाकात की। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने उप्र चुनाव आयोग द्वारा 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि घोषित किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और मतदान की इस तिथि को निरस्त करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर डा. प्रभाकांत अवस्थी को सौंपा।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा. बी आर आंबेडकर की जयंती आगरा में बड़े धूम धाम से मनाई जाती है। उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लाखों की संख्या में जनता इसमें शामिल होने आती है। रात्रि में रुककर दूसरे दिन भी भीम नगरी में शामिल होती है। अतः ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र मेले में शामिल होने वाली जनता मतदान से वंचित रह जाएगी जोकि उनके साथ अन्याय होगा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि डा. बी आर अम्बेडकर जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि 15 अप्रैल को निरस्त कर, किसी दूसरी तिथि की अधि सूचना उप्र चुनाव आयोग को करनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, नरेन्द्र कुमार नीरू, विनोद ज़रारी, आई डी श्रीवास्तव, आशीष तिवारी एडवोकेट, अनूप केन एडवोकेट, आकाश दीप, राम प्रकाश बघेल, संतोष चौधरी, ओम हरि आनन्द, वीरेन्द्र सोनी आदि शामिल थे।