Home » सामाजिक-खेलकूद आयोजनों के माध्यम से पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटे कांग्रेस नेता विनोद बंसल

सामाजिक-खेलकूद आयोजनों के माध्यम से पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटे कांग्रेस नेता विनोद बंसल

by admin
Congress leader Vinod Bansal engaged in increasing the party's base through social-sports events

Agra. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने में लगी हुई है तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी पीछे नजर नहीं आ रही। लगातार सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी से नए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है तो वहीं पुरानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी चुनावी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है जिससे इस चुनाव को जीता जा सके लेकिन कांग्रेस नेता और संभावित प्रत्याशी सामाजिक कार्यों के माध्यम से भी अपना जनाधार और वोट बैंक मजबूत करने में जुट गए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आवास विकास सेक्टर 1 में देखने को मिला, जहां कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद बंसल की ओर से युवाओं और महिलाओं के लिये खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गए।

युवाओं के बीच हुआ क्रिकेट मैच

उत्तर प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी जोन के चेयरमैन और उत्तर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी विनोद बंसल की ओर से आवास विकास सेक्टर 1 के पार्क में क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। यह क्रिकेट मैच आवास विकास सेक्टर के युवाओं के बीच था। यह मैत्री मैच सिर्फ 6-6 ओवर का था। इस मैत्री मैच में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विजेता टीम को सम्मानित किया गया। कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद बंसल ने विजेता टीम के साथ-साथ उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम

आवाज विकास सेक्टर 1 के पार्क में महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया। इस गेम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजकों की ओर से राउंड में चेयर लगाई गई थी और फिर म्यूजिक बनाकर म्यूजिकल चेयर गेम की शुरुआत की गयी। इस खेल में प्रतिभाग कर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। गेम के समापन के दौरान कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद बंसल ने सभी महिलाओं को प्रतिभाग करने पर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल का कहना था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ बोर्ड के लिए ही काम नहीं करती बल्कि लोगों के बीच पहुंच सामाजिक रिश्तों को भी मजबूत बनाती है। आज सेक्टर 1 पार्क में युवाओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया तो वहीं आधी आबादी के लिए म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया। दोनों प्रतियोगिताओं के समापन के बाद कांग्रेस महासचिव की 8 प्रतिज्ञाएं से भी सभी को रूबरू कराया गया और प्रियंका गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील भी की गई जिससे महिलाओं और युवाओं को उनका हक व सम्मान मिल सके।

Related Articles