Home » हाथों में चूड़ियां सिर पर सिलेंडर रखकर महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

हाथों में चूड़ियां सिर पर सिलेंडर रखकर महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

by admin
Congress holds a strong protest against inflation by keeping bangles in its hands and cylinders on its head.

Agra. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती हुई सड़कों पर नजर आईं। हाथों में चूड़ियां लेकर यह महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को कोस रही थी तो वहीं प्रतीकात्मक हाथों में सिलेंडर लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती दरों के विरोध में शहर कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस का यह प्रदर्शन सुभाष पार्क से शुरू हुआ जिसमें कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया। बढती महंगाई के विरोध में जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे थे जहाँ कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग उठाई।

Congress holds a strong protest against inflation by keeping bangles in its hands and cylinders on its head.

ज्ञापन सौंपने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने सरकार को जनविरोधी बताया और महंगाई पर नियंत्रण ना पाने को लेकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग की।

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष माया माहौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन्हें रसोई से सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। महंगाई बढ़ रही है, रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। नारी शक्ति अभियान के तहत गरीब महिलाओं को सम्मानित करने के लिए उज्जवला योजना के तहत जो गैस सिलेंडर दिए गए थे आज उन्हीं गैस सिलेंडर को खरीदने के लिए उन्हें सोचना पड़ रहा है।

Congress holds a strong protest against inflation by keeping bangles in its hands and cylinders on its head.

महिला नेत्री गीता सिंह का कहना था कि गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। अब महिलाएं यह सोचने पर मजबूर है कि वह गैस पर खाना पकाएं या फिर दोबारा से चूल्हा जलाने लगे। क्योंकि अब गैस के दाम बढ़ने से लकड़ी के दाम भी स्वयं ही बढ़ गए हैं।

शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का कहना था कि नरेंद्र मोदी की सरकार हम दो हमारे दो योजनाओं के तहत तानाशाही का गेम खेल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम है लेकिन मोदी सरकार में आए दिन पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चहेतों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं फिर चाहे गरीब किसान दो वक्त की रोटी खा भी पाए या नहीं।

Congress holds a strong protest against inflation by keeping bangles in its hands and cylinders on its head.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल का कहना था कि प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से उसका असर खाद्य पदार्थों पर पड़ रहा है और खाद्य पदार्थ महंगे हो रहे हैं तो वहीं रसोई गैस के बढ़ते दामों ने जैसे जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है। एक तरफ रसोई का बजट बिगड़ रहा है तो वहीं आम व्यक्ति की थाली से खाद्य पदार्थ भी कम होते चले जा रहे हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना था कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा कार्यकर्ता रो रो कर महंगाई डायन खाए जाए का गाना गाकर सरकार को कोसते थे लेकिन आज उनकी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 और रसोई गैस के दाम ₹900 सिलेंडर तक पहुंच गए हैं तो ऐसे में भाजपाइयों को महंगाई नजर ही नहीं आती। उन्होंने साफ कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महंगाई काबू नहीं होती तो वह स्वेच्छा से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles