Home » कांग्रेस सरकार ने आतंकवादी के भाई को बनाया चेयरमैन, विपक्ष के साथ कांग्रेसी नेताओं ने भी उठाए सवाल

कांग्रेस सरकार ने आतंकवादी के भाई को बनाया चेयरमैन, विपक्ष के साथ कांग्रेसी नेताओं ने भी उठाए सवाल

by admin
Congress government made terrorist's brother chairman, along with opposition, Congress leaders also raised questions

पंजाब में कांग्रेस सरकार ने खालिस्तान समर्थित एक संगठन से जुड़े पदाधिकारी के भाई को जेनको लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया। जबकि उस संगठन को सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है। इसलिए इस नियुक्ति के बाद से कांग्रेस सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना के निशाने पर आ गई है। वहीं भाजपा और शिरोमणि अकाली दल भी पंजाब में चन्नी सरकार पर जमकर हमला वर हो रहे हैं।

बताते चलें कि पंजाब में चन्नी सरकार ने खालिस्तान समर्थित संगठन सिख फॉर जस्टिस के उप सचिव अवतार सिंह पन्नू के भाई बलविंदर सिंह पन्नू कोटलाबामा को पंजाब जेनको लिमिटेड का चेयरमैन बनाया है। इस नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी सेखड़ी ने अपनी ही सरकार की आलोचना की है।

वहीं भाजपा ने इस मामले में राहुल गांधी और पार्टी हाईकमान से जवाब मांगा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस सरकार को अपना रुख साफ करना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय महासचिव तरुण जोशी ने कहा कि जिस तरह चन्नी सरकार देश विरोधी ताकतों के दबाव में आ रही है, वह अति निंदनीय है।

Related Articles