आगरा। कोरोना से चल रही लड़ाई के बीच गरीब व दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने में जुटी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन का उपवास रखा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित अपने निज निवास पर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठी और जिले के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी जिला अध्यक्ष के इस आवाहन पर उपवास किया। उपवास पर बैठने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ‘रघु पति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ भजन को गाते रहे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना था कि एक दिवसीय उपवास रखने का उद्देश्य संकट की इस घड़ी में दिहाड़ी व गरीब मजदूरों की मदद करना है। इस उपवास के कारण जो भोजन सामग्री की बचत होगी। वह गरीबों को दी जाएगी जिससे जिले में कोई गरीब व्यक्ति भोजन के बिना न रहे। जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना था कि आगरा में कोरोना से निपटने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन अभी चिकित्सीय सुविधाओं में इजाफा करना होगा। अस्पताल में सुविधाएं बढ़ानी होंगी। डॉक्टरों को सुविधा युक्त किया जाना चाहिए जिससे वो कोरोना मरीजों का इलाज बिना किसी भय के कर सके।
उपवास के दौरान साथ में अरुण शर्मा, शिव सिंह गुर्जर, राम सिंह गुर्जर, राजू बिधौलिया, बाबू सिंह राजावत, भारत सिंह, पार्थ सिंह, बंटी सिंह, अनीता जाटव, रश्मि, गंगा देवी, आकांक्षा दीक्षित, आदि उपस्थित रहे।