Home » गरीब व पिछड़े परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण कर कांग्रेसियों ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

गरीब व पिछड़े परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण कर कांग्रेसियों ने मनाई बाबा साहेब की जयंती

by admin

आगरा। कांग्रेस जनों ने आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर एम पी पुरा, बसई खुर्द, गोबर चौकी आदि क्षेत्रों में लगभग 150 गरीब दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक परिवारों में आटे, दाल, चावल व आलू के पैकेट का वितरण किया। इससे पूर्व ताजगंज में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप जलाकर पूजा अर्चना की।

शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे शहर में आज कोरोना जैसी महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस जनों ने अपने अपने क्षेत्रों में बाबा साहेब की जयंती पर गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। कांग्रेस का नर सेवा – नारायण सेवा के रूप में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जनपद के सभी कांग्रेसजनों ने अपने अपने घर पर ही बाबा साहब की जयंती मनाई है। बाबा साहब ने जिस संविधान की रचना की थी। उसी को हम सभी को आगे बढ़ाना है और इस महामारी को मिलकर दूर भगाना है। बाबा साहब ने सामाजिक समरसता की रचना की थी। देश में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर हम सभी लोगों को एक संकल्प लें की इस महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे को जागरूक करते रहें।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस समय जहां गरीब मजदूर परेशान है, उसी प्रकार से मध्यमवर्ग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि इस संकट के समय मध्यमवर्गीय व्यक्ति को भी सहायता उपलब्ध कराई जाए।

कार्यक्रम में कांग्रेस के बच्चू सिंह, सुनहरी लाल, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, विनोद बौद्ध, बबलू सोनी, गिरीश भाई, ज्वाला प्रसाद कर्दम, आई डी श्रीवास्तव, नानक चंद, शेखर बाबू, सूरज भाई, सुरेश बाबू, मनोज कुमार, अचल सिंह सोन, जनक राज सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles