132
आगरा। ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज डा0 एमपीएस वर्ल्ड स्कूल सिकन्दरा आगरा में ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा‘‘ के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिव कुमार मिश्र यात्रीकर अधिकारी आगरा, ए0के0 सिंह प्रबन्धक स्कूल, डा0 सी0बी0 जेडली प्रधानाचार्य स्कूल, आनन्द ओझा, यातायात निरीक्षक, आगरा, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित कुल लगभग 650 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लागों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चालाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ नाबालिग द्वारा वाहन चलाते पकडे जाने पर अभिभावक द्वारा जमा किये जाने वाले जुर्माने तथा दण्ड के विषय में भी जागरूक किया गया।