Home » आगरा में खुलेंगे कोचिंग संस्थान, जानिए योगी सरकार ने और क्या दिए आदेश

आगरा में खुलेंगे कोचिंग संस्थान, जानिए योगी सरकार ने और क्या दिए आदेश

by admin
Coaching institutes will open in Agra, know what else the Yogi government has ordered

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पाबंदियों में राहत देने शुरू कर दिया है। योगी सरकार (Yogi Govt) ने राज्य भर में कोचिंग संस्थान (UP Coaching Centre Reopening News) खोलने का आदेश जारी कर दिये है। हालांकि सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, कोचिंग संस्थान सिर्फ उन्हीं जगहों पर खोले जाएंगे जो क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन से बाहर का होगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश के अनुसार कोचिंग संस्थानों को साप्ताहिक कर्फ्यू का पालन करना होगा और साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान कोचिंग संस्थानों को बंद रखना जरूरी होगा। इसके साथ ही योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में भी राहत देने का फैसला किया है। यूपी में अब साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार को रहेगी। पहले शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहता है।

Coaching institutes will open in Agra, know what else the Yogi government has ordered

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोले जा रहे हैं। इस दौरान स्कूल दो पालियों में संचालित किए जाएंगे और दोनों पालियों में स्टूडेंट आधे-आधे की संख्या में आएंगे।

कोचिंग संचालित करने को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश में कोचिंग संस्थानों को खोलने के संदर्भ में आदेश जारी किया है। आदेश में कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से संचालित करने की अनुमति दी गई है, साथ ही कोचिंग संस्थानों के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। कोचिंग में दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Related Articles