Home » सीएम योगी का आदेश 5 दिन में हो हर मसले का हल

सीएम योगी का आदेश 5 दिन में हो हर मसले का हल

by admin
CM Yogi's order should be solved in 5 days every issue

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि 5 दिन में सभी मसले हल करें। जिसके तहत अब तहसील दिवस मंगलवार के स्थान पर हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाएगा। वहीं थाना दिवस, हर दूसरे और चौथे शनिवार को संपन्न कराया जाएगा। सीएम योगी का आदेश है कि जो आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं, उनका निस्तारण 5 दिन के अंदर करना होगा। वहीं मामले की समीक्षा के लिए तहसील स्तर पर अपर जिलाधिकारी के स्तर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।जबकि थाना स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को कमान सौंपी जाएगी।तहसील-थाना दिवस के कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसमस्याओं के तत्काल और प्रभावी समाधान के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत तहसील दिवस और थाना दिवस के अवसर पर होने वाली कार्यवाही को और प्रभावी किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द समस्याएं उच्चाधिकारियों तक पहुंचे और उनका निस्तारण हो सके। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण होने के बाद अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के जरिए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं।

बहरहाल जनता की समस्याओं के निस्तारण का जिम्मा तहसील और थाना स्तर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। सीएम योगी ने बेसहारा गायों के लिए आश्रय स्थल की व्यवस्था बेहतर किए जाने के आदेश दिए हैं। वहीं कोरोना महामारी से अकस्मात भूमिधारकों की मौत के बाद उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में नाम दर्ज करने के लिए विशेष वरासत अभियान चलाए जाने का आदेश दिया है। पूर्व में यह अभियान 18 जुलाई तक चलाने के आदेश थे लेकिन अब इसे 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।

सीनियर सिटीजन की मदद के लिए नई हेल्पलाइन जारी की गई है,‌ जो कि 14567 है। इस हेल्पलाइन के जरिए हर जनपद में प्रतिदिन कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित करने के आदेश हैं। इसके अलावा आशा वर्कर्स की भी इसमें मदद लेने के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा चलाने पर भी मंथन किया जाना चाहिए।

Related Articles