Home » बरसाना में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी

बरसाना में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी

by admin

मथुरा। सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते सेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाना के संकेत गांव के निकट इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। सेना का हेलीकॉप्टर यहां करीब 15 मिनट तक खड़ा रहा। सेना के हेलीकॉप्टर की आकस्मिक लेंडिंग की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना के हेलीकॉप्टर को देख ग्रमीणों की भीड़ जुटने लगी लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने सेना ने हेलीकॉप्टर के निकट किसी को नहीं जाने दिया।

इंस्पेक्टर बरसाना आजाद पाल सिंह ने बताया कि एहितयात के तौर पर सेना के हेलीकॉप्टर ने आपात कालीन लेंडिंग की। करीब 15 मिनट के बाद उसने फिर से उड़ान भरी। ग्रामीणों ने बताया कि लेंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर ने गांव के ऊपर कई चक्कर लगाए। सुरक्षित स्थान मिलने पर हेलीकॉप्टर के पायलेट ने मैदान में लेंडिंग की।

किसी को यह जानकारी नहीं हो पाई की आखिर हेलीकॉप्टर मैदान में क्यों उतारा गया। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ही उसे नीचे उतारा गया और तकनीकी खराबी को दूर कर लेने के बाद फिर से उड़ान भरी गयी।

Related Articles