Home » श्री कृष्ण जन्मभूमि पर कल आएंगे सीएम योगी, तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने लगाई दौड़

श्री कृष्ण जन्मभूमि पर कल आएंगे सीएम योगी, तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने लगाई दौड़

by admin
CM Yogi will visit Shri Krishna Janmabhoomi tomorrow, officials run for preparations

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्माष्टमी के दिन सोमवार को मथुरा आगमन कार्यक्रम निश्चित हो गया है। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम मिलते ही संबंधित स्थानों की जांच पड़ताल और निरीक्षण की कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने आज दोपहर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ आईएएस नगेंद्र प्रताप, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा, श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा के साथ व्यवस्थाओं को परखा और स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ रामलीला मैदान और ओम पैराडाइज मैरिज होम पर बनने वाले हेलीपैड स्थल को देखा।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बृज की धरती पर दोपहर 3.15 बजे लेंड कर जायेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं सवा 5 बजे यहां से प्रस्थान कर जायेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (30 अगस्त) की दोपहर दो बजे लखनऊ से हैलीकॉप्टर द्वारा चल कर 3.15 पर मसानी रोड स्थित मैरिज गार्डन ओम पैराडाइज स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे। वहां से कार द्वारा रामलीला मैदान महाविद्या दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे, जहां पर संतजनों का स्वागत सम्मान दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण एवं शंखध्वनि के साथ किया जाएगा। संतजनों द्वारा मुख्यमंत्री को वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सफल आयोजन के लिये सम्मानपत्र भेंट किया जायेगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद् द्वारा प्रस्तुत यात्रा वीडियो का अवलोकन करने के पश्चात सभा को सम्बोधित करेंगे।

लगभग 50 मिनट वहां रूकने के पश्चात 4.30 पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान रवाना होंगे। जन्मभूमि पर लगभग 20 मिनट वहां रूकने के पश्चात 5 बजे ओम पैराडाइज हैलीपेड पहुंचेंगे व 5.05 मिनट पर हैलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।

Related Articles