आगरा. 20 दिसम्बंर 2023। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगरा संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन में हलचल पैदा हो गई है। बताते चलें कि सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आगरा के प्रमुख तीर्थ स्थल बटेश्वर पहुंच सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन आगरा ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार सुबह जिला अधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी और पुलिस कमिश्नर आगरा डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर पहुंचे। जहां तैयारी का जायजा लिया।
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और सांस्कृतिक संकुल केंद्र का लोकार्पण करेंगे। लगभग 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी और पुलिस कमिश्नर आगरा डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए है।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अधीनस्थ अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर कहीं कोई कमी ना रह जाए, इसकी भी पल-पल अपडेट ली जा रही है।