Home » सीएम योगी आज मथुरा में, पहली बार मांट विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित, देंगे करोड़ों की सौगात

सीएम योगी आज मथुरा में, पहली बार मांट विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित, देंगे करोड़ों की सौगात

by admin
CM Yogi will come to Vrindavan to inaugurate Brajraj Mahotsav on November 10, this program will remain

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को मथुरा जा रहे हैं। मथुरा जाने के लिए पहले सीएम आगरा एयरपोर्ट पर आएंगे उसके बाद मथुरा के लिए रवाना होंगे। बताते चलें कि सीएम योगी पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए भाजपा नेताओं ने और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। मंगलवार को ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया था।

सीएम योगी आज सुबह लगभग 11:35 पर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहाँ पांच मिनट रुककर मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। लगभग दोपहर 12 बजे मांट विधानसभा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री मांट विधानसभा में आज करीब 190 करोड रुपए की 195 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, यूपी सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी तेजवीर सिंह, विधायक कारिंदा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश आदि लोग मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर करीब 1 घंटे तक रुकेंगे जिसमें वे सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को बाटेंगे। जनसभा तक पहुंचने के लिए जनता द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले जावरा स्थित मार्ग को प्रशासन ने दुरुस्त कर दिया है। वहीं लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड भी तैयार कर दिया है। बरसात की संभावना को देखते हुए भी प्रशासन ने जनसभा के पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया है।

चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो मथुरा की मांट विधानसभा पर बीजेपी अभी तक खाली हाथ ही रही है बीजेपी का कोई भी प्रत्याशी अभी तक मांट विधानसभा से नहीं जीता है। जिसके लिए बीजेपी पूरा जोर लगाने में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री भी मांट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles