Home » अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने चिकित्सा प्रबंधन का किया निरीक्षण, AMU में ली बैठक

अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने चिकित्सा प्रबंधन का किया निरीक्षण, AMU में ली बैठक

by admin
CM Yogi Nath arrives in Aligarh to inspect medical management, meeting held at AMU

Aligarh. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों का आंकलन करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़, मथुरा और आगरा का भ्रमण कर रहें हैं। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अलीगढ़ पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएम ने सूचनाओं के आदान-प्रदान, कोविड मरीज़ो के रिकॉर्ड, आइसोलेशन की स्थिति व कोविड से बचाव की व्यवस्थाओं पर सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय के बाद वो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और एएमयू वीसी व अन्य चिकित्सकों के साथ सीएम योगी की बैठक की। सीएम योगी अलीगढ़ में लगभग तीन घंटे रुके।

मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) पहुंचकर वहां के कुलपति और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालातों की जानकारी ली। बता दें कि यह पहला मौका है जब सूबे का कोई मुख्यमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचा है।

यह विश्वविद्यालय वर्ष 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित किया गया था। वर्ष 1921 में भारतीय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। उसके बाद से यह पहला मौका है जब इस विश्वविद्यालय में सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ यहां आए हैं। अलीगढ़ के एएमयू में बीते दिनों लगभग 19 प्रोफेसर सहित लगभग 40 कर्मचारियों का निधन हो गया है। विश्वविद्यालय से जुड़े इतने लोगों के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवीय संवेदना व्यक्त की थी।

Related Articles