Home » बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, फिल्मी कलाकार और खिलाड़ी सामाजिक क्षेत्र और सदन की नहीं बन सकते शोभा

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, फिल्मी कलाकार और खिलाड़ी सामाजिक क्षेत्र और सदन की नहीं बन सकते शोभा

by admin
BJP MLA Surendra Singh's big statement, film artists and players can not be a part of the social sector and the House

यूपी के बलिया जिले के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकार और खेल जगत के खिलाड़ी अपने मंच की शोभा तो बन सकते हैं लेकिन सामाजिक क्षेत्र और सदन की शोभा नहीं बन सकते। उन्होंने राजनीतिक दलों को इस बात की नसीहत दी कि साधन संपन्न लोगों को पॉलिटिक्स से दूर रखें।

दरअसल भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटर्स या अन्य खिलाड़ियों को सियासत में लाना उचित नहीं ठहराया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा एक तपस्या और साधना है। साधन संपन्न व्यक्ति बहुत ही कम ऐसे होते हैं जो बुद्ध और राम की तरह जन्म लेते हैं। उनका कहना था कि बुद्ध और राम ने जब राजगद्दी छोड़ी तभी वे सेवा कर पाए। ऐसे में साधन संपन्न लोगों को सत्ता से दूर रखना ही उचित होगा।यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि सेवा उनके संस्कार में नहीं है।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधक करार देते हुए कहा कि उनके जीवन में गरीबी, देश, समाज और इंसान का अलग-अलग स्थान है। यही वजह है कि वह पूरी दुनिया में मानक के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवान राम, कृष्ण और बुद्ध के बाद अब राजनीतिक चर्चा में पीएम मोदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। देखा जाए तो उनका विकल्प विश्व भर में नजर नहीं आ रहा।

Related Articles