Home » सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, कार्यालय के अधिकारी हुए संक्रमित

सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, कार्यालय के अधिकारी हुए संक्रमित

by admin
Yogi government has given relaxation in restrictions, know now what is the duration of night curfew

Lucknow. दूसरी लहर का कोरोनावायरस के साथ अपने पैर पसार रहा है। दूसरी लहर का कोरोना यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बताया जाता है कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आपको आइसोलेटेड कर लिया है और अब वह सभी कार्य वर्चुअली करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”

बता दें कि लगातार देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम योगी ने मंगलवार को धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की जिसमें उन्होंने कहा था, “हमें बहुत सतर्कता की ज़रूरत है। आज से नवरात्र और कल से रमजान शुरू हो रहे हैं। मेरा सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से आवेदन करें कि कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें।”

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 7 लाख पार हो चुके है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,021 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख 10 हजार 36 हो गई है। कोरोना से 24 घंटे में 3,474 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,15,096 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कुल मौतें 9,236 हो गई हैं। प्रदेश में एक्टिव मामले 95,980 हैं।

Related Articles