आगरा। गुरुवार सुबह वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब 9:20 बजे वायुयान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुँचे। यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी और स्वागत किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुलाकात की और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत सत्कार भी किया।
आगरा एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की ट्रांजिट विजिट थी और यहीं से उन्हें हेलीकॉप्टर से आगरा से वृंदावन जाना था लेकिन गुरुवार सुबह विजिबिलिटी कम होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। विजिबिलिटी कम होने के कारण राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए वृंदावन रवाना हो गया।
सड़क मार्ग द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मथुरा रवानगी को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था जिससे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काफिले के निकलने के दौरान कोई दिक्कत ना हो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला माल रोड से वाया फतेहाबाद रोड, इनर रिंग रोड होकर मथुरा के लिए निकल गया है।