Home » चीन सागर में आए साइक्लोन के कारण नहीं बरसे बादल, इस तारीख से होगी बारिश

चीन सागर में आए साइक्लोन के कारण नहीं बरसे बादल, इस तारीख से होगी बारिश

by admin
Clouds did not rain due to cyclone in China Sea, it will rain in Agra from this date

आगरा। आगरा में एक दिन की बारिश के बाद भीषण उमस। जानिए मौसम विभाग के अनुसार आगरा में कब से होगी भारी बरसात। चीन सागर में आए साइक्लोन का पड़ा असर।

यूपी में 30 जून से बारिश शुरू हुई थी। लेकिन यह अब थम गई है। गुरुवार को आगरा में भी सुबह से ही तेज बारिश हुई थी। दोपहर बाद तक हुई बारिश से लोगों को राहत मिल थी। लेकिन इसके बाद से ही लोग उमस से परेशान हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दो और तीन जुलाई को आगरा समेत पूरे यूपी में बारिश के आसार बेहद कम हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ में हल्की बारिश हुई है। लेकिन चार जुलाई से पूरे यूपी में बादल झमाझम बरस सकते हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, चीन सागर में आए साइक्लोन की वजह से यूपी में बेहद कम बारिश दर्ज की गई। चार जुलाई से झमाझम बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं पूरे देश में बारिश कराती हैं। चीन सागर में एक साइक्लोन के आने से नम हवाएं उधर डायवर्ट हो गई हैं। ऐसे में इसका असर शनिवार और रविवार को रहेगा। हालांकि हवा में नमी हैं, ऐसे में कुछ शहरों में बारिश हो सकती है। लेकिन ये ज्यादा नहीं होगी।

आर्द्रता बढ़ी, तापमान गिरा
आगरा का न्यूनतम ​तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 33.2 था। यह सामान्य से पांच डिग्री कम था। इस दौरान आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया। ऐसे में बारिश के बाद ही राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

04-Jul 28.0 36.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
05-Jul 28.0 37.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers

Related Articles

Leave a Comment