Home » सफ़ाई को सीवर में उतरे सफ़ाई कर्मी की हुई मौत, अन्य तीन की हालत नाज़ुक

सफ़ाई को सीवर में उतरे सफ़ाई कर्मी की हुई मौत, अन्य तीन की हालत नाज़ुक

by admin

मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतपाड़ा इलाके में उठा समय कोहराम मच गया जब सीवर लाइन की सफाई करते समय निकली जहरीली गैस के कारण चार सफाईकर्मी सीवर लाइन में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल सफाई कर्मियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ एक सफाई कर्मी की मौत हो गयी तो तीन सफाई कर्मियों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से मथुरा नगर निगम में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही निगम के अधिकारी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए।

मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने बताया कि अंतापाड़ा स्थित सीवर लाइन की सफाई करने के लिए बुधवार को चार सफाईकर्मी गए हुए थे। सीढ़ी के सहारे बाल्टी लेकर सफाईकर्मी सीवर के अंदर उतरे। इस दौरान सफाई करते समय उनकी हालत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन सफाईकर्मी बाहर निकाला लेकिन चौथा सफाईकर्मी काफी देर तक अंदर ही रह गया। इसके चलते उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई।

लोगों ने सभी को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया  जहां राकेश उर्फ रूपेश पुत्र निंनु निवासी सिरसा गली की मौत हो गई तो वहीं संजय, मोहित और गोविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को सरकारी अस्पताल से नयति हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया हैं। इस घटना के बाद से म्रतक राकेश के घर कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment