Home » क्ले मॉडलिंग-इंस्टालेशन फोटोग्राफी में छात्रों ने किया बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन

क्ले मॉडलिंग-इंस्टालेशन फोटोग्राफी में छात्रों ने किया बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन

by pawan sharma

आगरा। आशाएं 2019 आगरा कॉलेज आगरा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि समिति के तहत 16 जनवरी से अनवरत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां संपन्न हो रही है। जिस में आज 18 जनवरी को कॉलेज प्रांगण में क्ले मॉडलिंग, इंस्टॉलेशन फोटोग्राफी क्विज एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

संगीत गायन में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कलात्मक एवं साहित्यिक अभिरुचि का प्रदर्शन किया। छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के, यह दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले लो, पिया तोसे नैना लागे, रे कान्हा वृंदावन में आय जइयो आदि गीतों को गाकर छात्र छात्राओं ने उपस्थित श्रोताओं को करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय विधायक ने छात्र-छात्राओं को जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया।

कॉलेज में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में विजयी हुए छात्र-छात्राएं क्रमशः इस प्रकार हैं।

क्ले मॉडलिंग
प्रथम- नीतू सिंह राजपूत एम ए प्रथम वर्ष
द्वितीय- सविता मौर्य एम ए द्वितीय वर्ष
तृतीय- रितु कुमारी बी ए प्रथम वर्ष

फोटोग्राफी
प्रथम- असद वसीम बीएससी तृतीय वर्ष
द्वितीय- अंकित सिंह बी ए तृतीय वर्ष तृतीय-चंचल शर्मा एम ए द्वितीय वर्ष

इंस्टॉलेशन
प्रथम- गोविंद राम एवं सपना एम ए द्वितीय वर्ष
द्वितीय- शिवानी सिंह समरीन मनसूर

वादन(तबला)
प्रथम- मोहित कुमार बी ए प्रथम वर्ष
द्वितीय- अभिषेक मिश्रा b.a. तृतीय वर्ष
तृतीय- राजीव कुमार व प्रिया छोकर एमए द्वितीय वर्ष

Related Articles

Leave a Comment