आगरा। चिटफंड कंपनी ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की तमाम योजनाओं में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों ने अब अपनी ही कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को फील्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन के तहत सभी निवेशक शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए जहां पर निवेशकों ने धोखाधड़ी करने वाले कंपनी संचालकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ ही आंदोलन की भी चेतावनी दी। पीड़ित निवेशकों ने धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के संचालकों को सबक सिखाने के लिए लट्ठों को तेल पिलाया और फिर उनका पूजन भी किया। इस दौरान निवेशकों ने धोखेबाज कंपनी संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
पीड़ित निवेशक वेद प्रकाश कुशवाहा का कहना था कि धोखेबाज कंपनियों के संचालकों के खिलाफ आगरा के साथ-साथ अन्य जिलों में भी मुकदमा दर्ज कराया है। सेबी और सेविंग ट्रिब्यूनल कोर्ट में भी कंपनी के संचालकों को निवेशकों का पैसा वापस करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन इसके बावजूद भी निवेशक उनका पैसा वापस करने को तैयार नहीं है। अब उनको सबक सिखाने के लिए सभी ने लठ उठा लिए है।
पीड़ित निवेशकों ने साफ कर दिया है कि अगर इन कंपनियों के संचालकों ने उनका पैसा वापस नहीं किया तो फिर वह कुछ भी कर गुजरने को मजबूर हो जाएंगे। पीड़ित विनोद कुशवाहा, गजेंद्र चौधरी और हरी सिंह का कहना था कि ग्रीन टच प्रोजेक्ट कंपनी मैं उन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी FD के रूप में जमा कराई थी लेकिन अब उनका पैसा वापस ना होने से उनके घर पर आर्थिक संकट आ गया है जिसे बर्दाश्त करने की हिम्मत और उनके अंदर नहीं रही है अगर कंपनी ने उनका पैसा वापस नहीं किया तो फिर आत्महत्या ही उनके पास सिर्फ एक विकल्प बचेगा।