Home » आगरा सहित कई जिलों में बढ़ी ठिठुरन, अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना

आगरा सहित कई जिलों में बढ़ी ठिठुरन, अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना

by admin
Chills increased in many districts including Agra, chances of rain for the next 3 days

आगरा। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में गलन भरी सर्दी का एहसास देखा जा रहा है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन-चार दिन तक धूप नहीं निकलेगी और सर्द हवाएं चलेंगी।

आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। तड़के सड़कों पर घना कोहरा भी देखा गया। लोग धूप नहीं देख पा रहे हैं । मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। वहीं यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

ताजनगरी में गलन, हल्की बूंदाबांदी

पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी का आगरा पर भी असर पड़ा है। आज सुबह से ही गलन बनी हुई है, बादल छाए हुए हैं। कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। अभी तक जो लोग सोच रहे थे कि इस बार ठंड नहीं पड़ेगी वो लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने के साथ कोहरा भी अपना रूप दिखाएगा।

Related Articles