Home » ताजनगरी के जोनल पार्क में हर दिन लगती योग की पाठशाला

ताजनगरी के जोनल पार्क में हर दिन लगती योग की पाठशाला

by admin
Yoga school held every day in the zonal park of Tajnagri

आगरा। सबने समझी योग की शक्ति। ताजनगरी के जोनल पार्क में हर दिन लगती योग की पाठशाला।

ताजनगरी फेस—2 में ​हर दिन योग की पाठशाला लगती है। जोनल पार्क मित्र मंडल की ओर से मंगलवार को भी योग किया गया। आगरा विकास प्राधिकरण, बैंक ऑफ इंडिया और आकाश इंस्टिट्यूट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में योग प्रमुख रमन गुप्ता और प्रेम सिंह राजावत ने योग कराए। बताया कि हर दिन करेंगे योग तो ही यह फायदा करेगा।

आज के दौर में योग बेहद जरूरी
मुख्य अतिथि शिव कुमार प्रमुख ने कहा कि योग का उद्देश्य शरीर को स्वस्थ रखने का है। योग के माध्यम से प्रतिदिन पार्क में आने वाले लोगों को संस्था योग के प्रति जागरूक करती है। सभी को योग करना चाहिए। योग की शक्ति को आम जनमानस समझ चुका है। आज के इस दौर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत जरूरी है।

जीवनचर्या का हिस्सा बनाएं
मीडिया प्रभारी दिनेश अगरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे योग प्रारम्भ हुया। पहले भाग में आसन और दूसरे भाग में प्रणायाम कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी को योग अपनी जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

इनका किया गया अभिनंदन
संस्था के अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एसके राव, संजय टंडन, पीके लवानिया, मुख्य प्रबंधक सतीश अग्रवाल, आकाश इंस्टिट्यूट के सचिन मित्तल और सागर, आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह भदौरिया, अवर अभियंता परमानंद और विनोद कुमार का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालने में प्रमुख रूप से डॉ वीके शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र तोमर, रजनीकांत लवानियां, दिनेश कुशवाह, राघवेंद्र शर्मा, उदयपाल सिंह जादौन, मनीष शर्मा, घूरेलाल तोमर, तरुण उपाध्याय, विक्रम सिंह जादौन, ब्रजमोहन तोमर आदि रहे।।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment