Home » बाल विवाह की सूचना पर दौड़ी चाइल्ड लाइन, माता-पिता बोले नहीं थी जानकारी

बाल विवाह की सूचना पर दौड़ी चाइल्ड लाइन, माता-पिता बोले नहीं थी जानकारी

by admin

मथुरा। चाइल्ड लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अन्योर में 2 बालिकाओं के बाल विवाह की सूचना इस सूचना पर चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता एक्टिव हुए। इस सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम ने थाना गोवर्धन पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस और चाइल्ड लाइन कक टीम बिना समय गंवाये उक्त स्थान पर पहुंच गयी।

मौके पर पहुँच चाइल्ड लाइन टीम ने जांच पड़ताल कि और पाया कि एक बालिका बालिग है तथा उसकी आयु के प्रमाणपत्र भी परिजनों द्वारा चाइल्ड लाइन के सदस्यो को दिखाये गये। किंतु दूसरी बालिका की आयु से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही दिखा सके। बाद में पता चला कि छोटी लड़की जिसकी शादी हो रही थी वो नाबालिग है। इस पर चाइल्ड लाइन ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाए दी। लडक़ी के माता पिता ने चाइल्ड लाइन को गांव प्रधान के समक्ष लिखकर दिया गया है कि वह छोटी बेटी का विवाह नही करेंगे।

बालिका के परिजनों का कहना है कि उन्हें बाल विवाह के कानून की कोई जानकारी नही। इसलिए जानकारी के अभाव में उनके द्वारा ये किया जा रहा था लेकिन अब वह अपनी छोटी पुत्री का विवाह नही करेंगे।

चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार का कहना है कि उक्त जानकारी से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाएगा। छोटी लड़की की बारात 28 नवंबर को आगरा से आनी है जिससे उस लड़के के परिजनों से संपर्क कर इस विवाह को रोका जा सके।

Related Articles