Home » चाइल्ड लाइन ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को पहुंचाई राशन सामग्री

चाइल्ड लाइन ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को पहुंचाई राशन सामग्री

by admin

मथुरा। चाइल्ड लाइन सदस्यों द्वारा पुष्प विहार कॉलोनी एवं राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा में जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उनको मदद के रूप में खाद्य सामग्री वितरित की गयी। इस दौरान चाइल्ड लाइन सदस्यों द्वारा 42 परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई जिनमें कि 106 बच्चे सम्मिलित थे।

इस दौरान चाइल्ड सदस्यों ने बच्चों एवं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी भी दी और उन्हें बताया कि इस समय घर से बाहर निकलते समय मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, जिससे आप सभी कोरोना संक्रमण से बच सके। इस दौरान बच्चों एवं उनके परिजनों को चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में भी बताया और सभी से 18 वर्ष से कम उम्र के मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हेतु 1098 पर सूचना दें।

इस दौरान चाइल्डलाइन सदस्यों को कई बातों का अनुभव हुआ। जैसे कि लॉक डाउन के दौरान बच्चे स्कूल ना जाने के कारण पढ़ाई से वंचित हैं। अतः उनके परिजन घर की जरूरतों को पूरी करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जरूरतमंद व्यक्ति इस समय प्रशासन से आस लगाए हुए हैं कि वह प्रतिदिन किसी न किसी रूप में उनकी सहायता करें।

Related Articles