Home » चंद्रशेखर आजाद का अखिलेश यादव पर हमला, जाने क्यों कहा – ‘अब नहीं होगा गठबंधन’

चंद्रशेखर आजाद का अखिलेश यादव पर हमला, जाने क्यों कहा – ‘अब नहीं होगा गठबंधन’

by admin
Chandrashekhar Azad's attack on Akhilesh Yadav, know why he said - 'Now there will be no alliance'

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भीम आर्मी सेना के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव पर दलितों का अपमान का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है। शनिवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने जानकारी दी। अभी तक भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की खबरें चल रही थी, जिसमें आज नया मोड सामने आया है।

चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “कल अखिलेश यादव ने हमें बुला कर अपमानित किया। हमने उन्हें बड़ा भाई माना और सपा से गठबंधन की कोशिश की” लेकिन गठबंधन नहीं हो सका। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव को दलित वोट तो चाहिए, लेकिन दलित नेता नहीं चाहिए उन्होंने कहा कि सपा की ओर से तीन विधानसभा और एक एमएलसी सीट का ऑफर था लेकिन हमें विधायक पद नहीं सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी थी।”

6 महीने से जारी थी मुलाकातें

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि “मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं। इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें।”

Related Articles