Home » JEE-NEET परीक्षा कराए जाने के विरोध में राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन

JEE-NEET परीक्षा कराए जाने के विरोध में राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन

by admin

आगरा। केंद्र सरकार द्वारा JEE और NEET की परीक्षाएं करवाएं जाने को लेकर राहुल-प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगरा जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। JEE और NEET की परीक्षाएं करवाए जाने का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एसीएम पंचम को ज्ञापन सौंपा और इन परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए न कराये जाने की मांग की।

राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार JEE NEET की परीक्षाएं करवाकर 20 लाख छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जा रही है जिससे कोरोना महामारी और फ़ैल सकती है। केंद्र सरकार दोहरी मानसिकता के साथ काम कर रही है। एक तरफ तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच सरकार खुद लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की सार्वजनिक परीक्षाएं कराकर कोरोना महामारी को और फैलने की दावत दे रही है।

जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि छात्र देश की रीढ़ की हड्डी है। छात्र सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। इसलिए इनकी परीक्षाएं स्थगित कर सरकार को देश सुरक्षित रखना चाहिए। महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु ने कहा कि सरकार को छात्रों की कोई चिंता नहीं है। सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर आमादा है जिसको देश हित में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वक्त देश के अंदर संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन सरकार संक्रमण की चिंता न कर परीक्षाएं कराने में लगी है जिससे देश का भविष्य के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। अगर एक भी छात्र को कोरोना हुआ उस सेंटर में सभी छात्रों में संक्रमण फैल जाएगा, फिर यह महामारी रुके से नहीं रुक पाएगी। इसलिए परीक्षा स्थगित करना बहुत जरूरी है।

इस मौके पर राजेश जैसवाल, डॉ एसपी माथुर, बसंत लाल राजोरिया, सलीम अब्बास, प्रदीप शर्मा, मनोज अरोड़ा, मनीष जूम्मनी, नदीम ठेकेदार, अमन परस्वर, विकास ठाकुर, मुस्तकीम, वसीम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles