Home » हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केंद्रीय विधि व न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से मिला युवा अधिवक्ता संघ

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केंद्रीय विधि व न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से मिला युवा अधिवक्ता संघ

by admin
Central Law and Justice Minister Prof. Young Advocate Union found with SP Singh Baghel

आगरा। सांसद आगरा प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के मोदी कैबिनेट 2 में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री बनने के साथ ही आगरा के अधिवक्ताओं की निगाहें अब सांसद आगरा प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर टिक गयी है। शहर में अब हाई कोर्ट बेंच की मांग जोर पकड़ने लगी है। हाई कोर्ट बेंच आगरा का अधिकार है। इसी मांग को लेकर युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के पदाधिकारियों ने केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल से मुलाकात की। इस दौरान युवा अधिवक्ताओं ने जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट से उन्हें रूबरू कराया और उसी रिपोर्ट के अनुरूप हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराए जाने हेतु एवं उत्तर प्रदेश के अंदर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

अधिवक्ताओं का कहना था कि आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग कई दशकों पुरानी है। लगातार आगरा के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलित हैं लेकिन उनकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री बने हैं और उन्हीं का मंत्रालय इससे संबंधित है तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी यह मांग अब जरूर पूरी हो जाएगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने युवा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से कहा है कि दोनों ही गंभीर विषय है इन पर कार्य करने के लिए योजना अवश्य बनाएंगे।

आपको बताते चलें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी थी और कहा था कि अब आगरा के अधिवक्ताओं की हाईकोर्ट बेंच की मांग जल्द पूरी हो जाएगी। उनके इस बधाई के बाद यह मामला गरमा गया है लेकिन देखना होगा कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के मंत्री बनने के बाद आगरा के अधिवक्ताओं की हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी होगी या फिर इस बार भी यह मांग पूरा आश्वासन में तब्दील होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा, संरक्षक सुनील शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश लवानिया, राजीव सिंह टाटा, युवा अध्यक्ष दीवानी शाखा अरविंद गौतम, देवेश शर्मा, देवेंद्र, संयुक्त व्यापार मंडल से संजय शर्मा, संत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles