फतेहाबाद में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व रविवार की छुट्टी होने के कारण शनिवार को ही बसंतोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चे पीले परिधानों में स्कूल आये। फतेहाबाद क्षेत्र के प्रा.वि. नगला देवहंस में विद्यालय के छात्रों ने पूरे विद्यालय को पीली झंडियों से सजाया। छात्राओं ने रंगोली सजायी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सपना, आनंद गौतम, परिणीता तिवारी, योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दूसरी ओर महावीर जी पब्लिक स्कूल के परिसर में हवन व पूजा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रबंध निर्देशक राजेश शर्मा, निर्देशक आशीष शर्मा एवं सभी छात्र छात्राओं ने भी पूजा अर्चना की। वहीं कस्बे के सरस्वती ज्ञान मंदिर इं. कॉ. में विद्यालय के चेयरमेन शिशुपाल शरद ने बसंत पंचमी उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राखी यादव, अभिषेक शरद मौजूद रहे। वहीं गुरूकुल विद्यापीठ में अवकेश गोलश, पवन गुप्ता, निशा गुप्ता आदि ने मां सरस्वती की वंदना की। एसएसएल स्कूल में प्रबंधक मनोज गुप्ता व प्रधानाचार्य राखी गुप्ता ने बसंत पंचमी का उत्सव मनाया।