Home » CDO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

CDO के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

by admin
CDO's surprise inspection stirred up, clarification sought from absent employees

Agra. सोमवार सुबह मुख्य विकास भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब सीडीओ ए मनिक नंदन ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों में पहुँच कर्मचारियों की उपस्थिति के रजिस्टर चेक किये तो अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ए मनिक नंदन ने तुरंत अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों से सपष्टीकरण देने के निर्देश दिए और सपष्टीकरण न देने पर उचित कार्यवाही की बात कही।

मुख्य विकास भवन संजय पैलेस में डीआरडीए, जिला विकास कार्यलय, लघु सिचाई, कृषि विभाग, विकलांग कल्याण आफिस, कृषि रक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, एनआरएलएम, जिला पंचायत विभाग, सहकारिता विभाग, युवा कल्याण विभाग है जिन पर अपने अपने विभाग की योजनाओं को संचालित कर उन्हें धरातल पर उतारकर लोगों को लाभान्वित करने की जिम्मेदारी है। यह विभाग अपनी जिम्मेदारी सही से निभा रहे है या नहीं, कर्मचारी समय से आ रहे है या नहीं व उनकी कार्यप्रणाली को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार सुबह औचक निरीक्षण कर लिया।

सीडीओ ए मनिक नंदन के औचक निरीक्षण से मुख्य विकास भवन में हड़कंप मच गया। इस औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को सभी विभागों में कर्मचारी कम दिखे तो उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चेक किये। इस दौरान उन्हें
डीआरडीए के 3, जिला विकास कार्यलय के 4, लघु सिचाई विभाग के 4, कृषि विभाग के 2, दिव्यगजन आफिस के 1, कार्यक्रम विभाग के 5, कृषि रक्षा विभाग के 6, समाज कल्याण विभाग के 2, एनआरएलएम के 1,पंचायत के 4, सहकारिता विभाग के 6 तथा युवा कल्याण विभाग के 2 कर्मचारी अनुपस्थिति मिले।

मुख्य विकास अधिकारी ने तुरंत अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों से सपष्टीकरण देने के निर्देश दिये और सपष्टीकरण न देने पर उचित कार्यवाही की बात कही।

Related Articles