आगर। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी जे.रीभा ने खंड विकास कार्यालय फतेहाबाद का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी के अचानक से कार्यालय में पहुँचने से अधिनिस्थों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीडीओ ने विकास खंड द्वारा ब्लॉक में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सीडीओ जे.रीभा ने कार्यालय में मौजूद अभिलेखों की भी गहनता से जांच की। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और वर्षों से अवैध कब्जा करने वाले ब्लॉक कर्मियों को निकालने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिनिस्थों को कंडम भवनों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जे.रीभा ने बताया कि उन्होंने चार महीने पहले इस कार्यालय का निरीक्षण किया था जो कमियां थी वो अब दूर हो गयी है। अधिनिस्थों को विकास कार्यो को समय से गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। परिसर में जो कंडम भवन है उनकी सूची मंगवाई है जिसके बाद उन्हें ध्वस्त कर नए भवन बनाये जाएंगे।
सीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए दूसरी किस्त का आवंटन शीघ्र किया जाएगा। जिन लोगों ने पहली किस्त आने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं करवाया है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ओमकार सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।