आगरा (15 May 2022 Agra News)। आगरा के कोल्ड स्टोर में चोरी करने घुसे चोर को पकड़ा। दीवार तोड़कर घुसा था, लोगों ने दबोचा।
एक कोल्ड स्टोर में सामान चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया है। चोर पाइप के सहारे चढ़कर दीवार में हो रही सुरंग से अंदर घुस कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे कोल्ड स्टोर के अंदर घुसते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर पूरे घटनाक्रम को कैद किया कि किस तरह चोर पाइप के सहारे चढ़कर दीवार की छोटी सी सुरंग से कोल्ड स्टोर के अंदर घुस गया।#agrapolice
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट निवासी राकेश शर्मा का क्षेत्र के विप्रावली गांव स्थित कोल्ड स्टोर है जो बीते एक काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है। रविवार को दोपहर एक चोर कोल्ड स्टोर में बने हॉल से अंदर सामान चोरी के लिए घुस गया। जिसे वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने कोल्ड स्टोर स्वामी को भी फोन से सूचना देकर बुला लिया। एकत्रित ग्रामीणों ने कोल्ड से सामान चोरी करने वाले चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।#coldstore
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली पकड़े हुए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े चोर को थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस देर शाम तक युवक से पूछताछ कर रही थी। वहीँ चोर का एक वीडियो कोल्ड स्टोर में घुसने का सामने आया है। वीडियो में चोर किस तरकीब से कोल्ड स्टोर में घुसा है, वह चोर ने ग्रामीणों के सामने दोहराया है।