Home » आगरा : पेपर लीक कांड में पुलिस ने निजी कॉलेज के एक शिक्षक को उठाया

आगरा : पेपर लीक कांड में पुलिस ने निजी कॉलेज के एक शिक्षक को उठाया

by admin
Agra: In the paper leak case, a private college teacher was picked up by the police

आगरा (15 May 2022 Agra News)। पेपर लीककांड में आगरा पुलिस ने कार्रवाई की तेज। निजी कॉलेज के एक शिक्षक को उठाया। मिले अहम सुराग।

एक के बाद एक पेपर लीक होने और इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के दखल देने के बाद आगरा पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने पेपर लीक के मामले में दबिश देते हुए अछनेरा क्षेत्र से एक निजी कॉलेज के शिक्षक को अपनी हिरासत में लिया है और उसका मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक से हुई पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।#paperleak

बताते चलें कि इस समय डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं। बीते दिनों आगरा कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के दो पेपर लीक हुए थे। इस दौरान आगरा पुलिस ने आगरा कॉलेज गेट के बाहर लीक पेपर को सॉल्व कर रहे कई छात्रों को पकड़ा था और उनके मोबाइल जब्त कर लिए थे। इसके बाद बीते दिन फिर से एक और पेपर लीक हुआ। इस मामले को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गंभीरता से लिया और आगरा एसएसपी व आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ गोपनीय बैठक ली जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जहां पुलिस से कड़े एक्शन लेने की बात कही तो वहीँ कुलपति को भी आवश्यक निर्देश दिए।#agrapaperleak

इस बैठक के बाद एक्शन में आई आगरा पुलिस ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। 50 से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने अछनेरा क्षेत्र से एक निजी कॉलेज के शिक्षक को आज उठा लिया है। पुलिस ने शिक्षक से कड़ी पूछताछ की है तो वहीं उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि शिक्षक के मोबाइल से किन-किन छात्रों को पेपर भेजा गया।#agrapolice

इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पेपर लीक कांड में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Related Articles