आगरा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने के बाद से आगरा जिले की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विशेष चेकिंग अभियान चलाए हुए है। इस चेकिंग अभियान में पुलिस, प्रशासन और स्टैटिक्स टीम को सफलता हाथ लग रही है। गुरुवार को स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर स्टैटिक्स एं ने कागारौल थाना क्षेयर के अकोला में चेकिंग अभियान चलाकर एक पशु व्यापारी से करीब 416500 रुपये नगद बरामद किये। इतनी बड़ी रकम के केश में मिलने से स्टैटिक्स टीम ने पूरी छानबीन की और व्यापारी से पूछताछ की लेकिन व्यापारी इस संम्बंध में कोई उचित जवाब नही दे पाया और स्टैटिक्स टीम ने नगदी को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
मामला कागरोल थाना क्षेत्र का है। अकोला पर स्टैटिक्स टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के दौरान एक पशु व्यापारी की गाड़ी की चेकिंग के दौरान करीब चार लाख नगदी बरामद की तो वही मलपुरा पुलिस ने मुल्ला की प्याऊ से एक कार से 126000 रुपये नगद बरामद किये। इन दोनों चेकिंग के दौरान पशु व्यपारी के साथ साथ कार से नगदी के मामले में कोई भी उचित जवाब नही दे पाया जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर नगदी अपने कब्जे में ले ली है।
फिलहाल स्टेटिक टीम ने साफ कर दिया है कि जबतक आचार संहिता लागू है यह चेकिंग यूं ही चलती रहेगी जिससे अवैध रूप से ले जाने वाले लोगों पर कार्यवाही हो सके।