Home » वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष पर मुक़दमा हुआ दर्ज़

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष पर मुक़दमा हुआ दर्ज़

by admin
Case registered against BJP district president after video went viral

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा और दो अज्ञातों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के प्रभारी दीपेंद्र सिंह की तहरीर पर शुक्रवार को यह मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया। पुलिस की सख्ती से नेताओं में खलबली मच गई है।

बता दें कि सोमवार रात को मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित सौ शैय्या अस्पताल के पास से भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा अपनी गाड़ी से गुजर रही थीं। तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए उनकी गाड़ी को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। इस पर गाड़ी में बैठी जिलाध्यक्ष बाहर निकलीं और पुलिसकर्मियों पर भड़क गईं।

वर्दी उतरवाने की दी थी धमकी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को जमकर हड़काया था। पुलिस कर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने भी पुलिसकर्मियों को अभद्रता से बात करते हड़काया था। पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिसकर्मियों का कहना था कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया था लेकिन इस पर जिलाध्यक्ष झल्ला गईं। इस मामले में तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज हुआ, यह उनके संज्ञान में नहीं है।

Related Articles