आगरा। कमला नगर क्षेत्र में एबीवीपी (ABVP) के एक कार्यकर्ता की गाड़ी सीज किए जाने के बाद एबीवीपी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने बीती बुधवार रात को कमला नगर थाना में काफी हंगामा काटा था। सीज़ की गई मोटर साइकिल को छोड़ने के लिए भी काफी दबाव बनाया गया था। इस मामले में कमला नगर थाने में हंगामा करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी सिटी आगरा विकास कुमार से फोन पर की गई वार्ता के मुताबिक कमला नगर थाने में 10 नामजद एवं अन्य अज्ञात एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ धारा 186, 188, 291 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी आगरा द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद से जहां एबीवीपी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एबीवीपी के पदाधिकारियों ने इस मामले को भाजपा हाईकमान को अवगत करा दखल देने को कहा है।
बताते चलें कि बिना नंबर की बाइक सीज़ किये जाने के बाद जहां कमला नगर थाने में एबीवीपी के तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे तो वहीं पुलिस ने एहतियातन तौर पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स बुला लिया था जिससे क्षेत्र की शांति भंग न हो।