Home » अबोर्शन की जगह नसबंदी का मामला, महिला चिकित्सक को किया गया निलंबित, फाइनल रिपोर्ट आना बाकी

अबोर्शन की जगह नसबंदी का मामला, महिला चिकित्सक को किया गया निलंबित, फाइनल रिपोर्ट आना बाकी

by admin
Case of sterilization instead of abortion, female doctor suspended, final report is yet to come

Agra. आगरा कैंट स्थित रेलवे हॉस्पिटल में अबॉर्शन कराने आई महिला की नसबंदी कर दी गई थी। इस बड़ी लापरवाही मामले ने तूल पकड़ा तो रेलवे ने भी अपनी जांच टीम गठित की और इस पूरे मामले की जांच कराई। अब जांच टीम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर दी है लेकिन फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है। रेलवे विभाग ने इस रिपोर्ट के बाद आरोपी महिला चिकित्सक पर कार्रवाई कर दी है। रेलवे विभाग की ओर से आरोपी महिला चिकित्सक को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है जिसकी जानकारी आगरा रेल मंडल पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी।

पिछले दिनों आगरा कैंट स्थित रेलवे हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही आई सामने आई थी। रेलवे चिकित्सकों ने अबॉर्शन के लिए भर्ती हुई आरपीएफ कॉन्स्टेबल योगेश बघेल की पत्नी का अबॉर्शन करने की जगह उसकी नसबंदी कर दी। इस घटना से पीड़िता काफी परेशान है और परिजनों ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी लेकिन रेलवे विभाग ने अभी अपनी जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराई।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामला गंभीर था, इसीलिए रेलवे ने भी अपने स्तर से जांच कराई है जिस मेडिकल टीम ने जांच कराई थी। उस टीम की महिला चिकित्सक छुट्टी पर चली गई हैं, इसीलिए फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन उसकी अंतिम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के बाद महिला चिकित्सक जिससे यह लापरवाही हुई थी, उसे निलंबित कर दिया है। वह चिकित्सक प्राइवेट थी और कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रेलवे में अपनी चिकित्सा सुविधाएं दे रही थी।

Related Articles