आगरा। थाना शाहगंज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और अन्य तीन के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता जुम्मा की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। दर्ज़ मुकदमे में चारों आरोपियों पर वक्फ बोर्ड की जमीन खरीदने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जुम्मा ने थाना शाहगंज में भाजपा युवा नेता गौरव राजावत और हरीश नैनवानी, राजू जैन और बब्बा उर्फ़ घनश्याम मूलानी के खिलाफ वक्फ़ बोर्ड की जमीन घेरने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे थे। बताया जाता है कि राजनीतिक दवाब के चलते सीओ लोहामंडी और इंस्पेक्टर शाहगंज ने कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने एडीजी आगरा से संपर्क किया जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। एडीजी राजीव कृष्ण की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे और आरोपियों में खलबली मच गई है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।