Home » कोरोना से संबंधित जानकारी छुपाने पर डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

कोरोना से संबंधित जानकारी छुपाने पर डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

by admin

आगरा। देर से ही सही लेकिन आगरा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े एपिसेंटर बने भगवान टॉकीज बाईपास रोड स्थित हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है। प्रशासन ने यह कार्रवाई जानकारी छुपाए जाने और सही रिपोर्ट ना देने पर की है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन और मैनेजर एसपी यादव के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269, 270 और 271 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि पिछले 7-8 दिनों से आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में एकदम से इज़ाफ़ा हुआ है जिसमें शहर में सबसे ज्यादा भगवान टॉकीज स्थित हॉस्पिटल से जुड़े कोरोना संक्रमित के (23) मामले हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी इस मामले में काफी हद तक लापरवाही बरती गई और मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद आगरा की मीडिया ने पारस हॉस्पिटल को लेकर जिला प्रशासन के रवैया को उजागर करना शुरू किया तब जाकर सुध लेते हुए प्रशासन ने अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

बताते चलें कि इससे पहले कमला नगर बाईपास रोड स्थित नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ की जानकारी छुपाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि वहां चिकित्सक और चिकित्सक पुत्र के अलावा अन्य कोई संक्रमित नहीं हुआ लेकिन भगवान टॉकीज स्थित अस्पताल में न केवल संक्रमित मरीज निकला बल्कि उसने अन्य मरीजों को भी संक्रमित कर दिया और कोरोना का सबसे बड़ा एपिसेंटर बन गया। इतना ही नहीं यहां इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। इस मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन ने आगरा प्रशासन का सहयोग नहीं किया जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।

Related Articles