Home » भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा और पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्यों

भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा और पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्यों

by admin
Case filed against BJP candidate Chhote Lal Verma and former minister Ramskal Gurjar, know why

आगरा में आचार संहिता उल्‍लंघन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दरअसल भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा एक फार्म हाउस पर सैकड़ों लोगों के साथ की गई एक बैठक से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसे संज्ञान में लेने के बाद आगरा प्रशासन द्वारा आचार संहिता उल्‍लंघन और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा और भाजपा नेता रामसकल गुर्जर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाजपा प्रत्याशी ने फतेहाबाद में अवंतीबाई चौराहे के पास अस्थाई कार्यालय के उद्घाटन की अनुमति ली थी। उस स्थान से थोड़ी दूरी पर स्थित एक फार्म हाउस में भाजपा प्रत्याशी ने इसके बाद सभा की। इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर सभा के वीडियो भी साझा किए गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी ओर से देर रात मुकदमा दर्ज किया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles