Home » “एविएशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी एंड कस्टमर सर्विसेज़” में दी कैरियर की जानकारी

“एविएशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी एंड कस्टमर सर्विसेज़” में दी कैरियर की जानकारी

by pawan sharma

आगरा. 5 दिसम्बंर 2023। काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, आगरा कॉलेज, आगरा एवं फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग , आगरा के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक किया गया। मुख्य वक्ता दीपक राघव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को निश्चित करना होगा कि उनका लक्ष्य क्या है और किस समय तक उस लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। अवसर मिलने पर जो व्यक्ति तैयार है वही उस अवसर का लाभ उठा पता है। अभी प्रयास करिए और बाद में उन प्रयासों के सफल परिणाम का लाभ जीवन भर लीजिए। हमारा लक्ष्य बड़ा होगा तो उसे पाने के लिए मूल्य भी अधिक देना होगा। जब हम उसे मूल्य को देने के लिए तैयार होंगे तब सफलता निश्चित है।

फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट एविएशन, हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवेल-टूरिज़्म जैसे उद्योगों में कैरियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प है। यह इंस्टिट्यूट कैरियर विकल्प के रूप में इन चारों क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है। इंस्टिट्यूट अपनी इंडस्ट्री में बेहतर प्लेसमेंट तथा सैलरी पैकेज प्रदान कराता है। दुनिया भर में घूमने का अवसर, एक श्रेष्ठ जीवन शैली तथा इंश्योरेंस जैसे अनेक लाभ इसके साथ जुड़े होते हैं ।

डॉ सुनीता गुप्ता (अर्थशास्त्र) , डॉ सुनीता गुप्ता (भौतिकी), डॉ रचना सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ यशस्विता चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शांदा जाफरी ने किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रैंकफिन टीम के प्रतिनिधियों-कृति व अन्य, वॉलंटियर्स- उत्कर्ष व इति तथा उपस्थित छात्र- छात्राओं का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Comment